O Level Exam Pattern 2024: ओ लेवल पेपर का पैटर्न कैसा होता है? | नेगेटिव मार्किंग | पास होने के लिए कितने नंबर?

ओ लेवल परीक्षा से पहले अगर आपको O Level Exam Pattern का पता नहीं है तो आप जरूर कुछ ना कुछ गड़बड़ करके ही आओगे!

इसलिए हम आपको बताएंगे-

  • ओ लेवल एग्जाम पैटर्न कैसा होता है?
  • ओ लेवल के पेपर में कितने प्रश्न पूछे जाते है?
  • क्या ओ लेवल में नेगेटिव मार्किंग होती है?
  • ओ लेवल एग्जाम पैटर्न में ग्रेडिंग सिस्टम क्या है? तथा
  • आपको ओ लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम कितने नंबर चाहिए।

ये ऊपर की बातों से बहुत ज्यादा गहरी जानकारी आज हम आपको प्रदान करेंगे। 😉

o level exam pattern, o level patter, o level new pattern, o level exam pattern 2024

ओ लेवल पेपर का पैटर्न कैसा होता है / O Level Exam Pattern 2024

ओ लेवल परीक्षा में कुल 4 मॉड्यूल होते है जिनमें प्रत्येक मॉड्यूल की एक लिखित परीक्षा तथा एक व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा होती है।

लिखित परीक्षा तथा व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा दोनों देना अनिवार्य है।

प्रत्येक मॉड्यूल/पेपर का परीक्षा पैटर्न आप नीचे दी गई सरणी में भी देख सकते है:

लिखित परीक्षा (Theory Paper):

यह परीक्षा ऑनलाइन / ओएमआर शीट पर करवाई जाती है। इस परीक्षा के पेपर में मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं तथा कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है (यह परीक्षा 100 अंक की होती है।) जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए विद्यार्थी को मिनिमम 33% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते है। इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है। नेगेटिव मार्किंग इस परीक्षा में नहीं होती है।

व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा (Practical/Vova):

ओ लेवल प्रैक्टिकल एग्जाम भी 100 अंक का होता है। जिसमें प्रदर्शन (demonstration) 80 नंबर और मौखिक (Viva) 20 नंबर का होता है। इसे उत्तीर्ण करने के लिए भी विद्यार्थी को मिनिमम 33% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते है। इस परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है। नेगेटिव मार्किंग इस परीक्षा में नहीं होती है। तथा कुल प्रश्नों की संख्या 3/4 होती है।

अब एक बात ध्यान से सुनना “यहां 33% अंक मिनिमम मार्किंग है न की पासिंग मार्किंग” इस बात की उलझन को अभी सुलझा लो!

ओ लेवल परीक्षा पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए

न्यूनतम और अधिकतम अंक मैट्रिक्स निम्नानुसार है:

उदाहरण देकर समझाते हैं- आपने मॉड्यूल-1 अर्थात M1-R5 की लिखित परीक्षा में 100 अंक में से 60 अंक प्राप्त किये तथा व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा में 100 अंक में से 70 अंक प्राप्त किये है।

आपके द्वारा प्राप्त लिखित परीक्षा के अंक का 60% तथा व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा के अंक का 40% का Weightage निकला जायेगा। यदि दोनों परीक्षा का कुल Weightage 50% या इससे ज्यादा है, तब आप मॉड्यूल-1 अर्थात M1-R5 को उत्तीर्ण कर पाओगे।

यहां पर लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक 60 है, इसका 60% तथा व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा के कुल प्राप्तांक 70 है इसका 40% का Weightage निकलने का फार्मूला नीचे है।

Weightage Formula
60*0.60=36
70*0.40=28
36+28=64

ये बिलकुल आसान फार्मूला है, आपने जितने अंक प्राप्त किये है उसको गुणा करना है 0.60 से तथा 0.40 से। (जैसा की हमने ऊपर फार्मूला में निकाला है) तथा दोनों को जोड़ने पर 50 या इससे ज्यादा होने चाहिए।

वैसे हमने यहां पर 64% प्राप्त किये है, बधाई हो! आप उत्तीर्ण कर चुके है M1-R5 को।

आप इस फॉर्मूले को जरूर याद रखियेगा।
प्राप्तांक * 0.60=?
प्राप्तांक * 0.40=?
?+?=Passing Marks

अगर आपको ओ लेवल में केवल 50% चाहिए अर्थात केवल उत्तीर्ण होना है तो आपको थ्योरी पेपर में कम से कम 50 नंबर के साथ-साथ प्रैक्टिकल पेपर में भी 50 नंबर प्राप्त करने होंगे।

ओ लेवल के प्रत्येक मॉड्यूल/पेपर के लिए उत्तीर्ण होने की योग्यता निम्नानुसार दी गई सरणी से आप समझ सकते है:

आप इस सारणी से समझ पाएंगे की आपको कब उत्तीर्ण माना जायेगा और कब आप उत्तीर्ण होंगे, इसके साथ-साथ आप कब दोबारा परीक्षा देने के भागीदार होयेंगे ये भी इस सरणी में बताया गया है।

आइये हम भी आपको ऊपर दी गई सारणी को समझने में मदद करते है।

  • अगर आप Theory और Practical दोनों परीक्षा में 33% अंक प्राप्त करते है और दोनों परीक्षा में आपके प्राप्तांक का Weightage 50 या इससे ज्यादा होता है तो आप उत्तीर्ण होंगे।
  • अगर आप Theory और Practical दोनों परीक्षा में 33% अंक प्राप्त करते है लेकिन आपके कुल प्राप्तांक का Weightage 50 से कम होता है तो आप अनुतीर्ण होंगे। इसके बाद आपको दोनों परीक्षा दोबारा देनी होगी।
  • अगर आप Theory परीक्षा में उत्तीर्ण होते हो लेकिन Practical परीक्षा में अनुतीर्ण होते हो तो पुरे मॉड्यूल में अनुतीर्ण माने जाओगे और आपको दोनों परीक्षा दोबारा ही देनी होगी।
  • अगर आप Practical परीक्षा में उत्तीर्ण होते हो लेकिन Theory परीक्षा में अनुतीर्ण होते हो तो पुरे मॉड्यूल में अनुतीर्ण माने जाओगे और आपको दोनों परीक्षा दोबारा ही देनी होगी।
  • अगर आप Practical और Theory परीक्षा दोनों में अनुतीर्ण होते हो तो आपको दोबारा परीक्षा देनी होगी।
  • अगर आप Practical और Theory दोनों पेपर में से किसी भी एक का पेपर नहीं दे पाते हो और दूसरे में उत्तीर्ण होते हो तो भी आपको अनुतीर्ण माना जायेगा और आपको दोनों परीक्षा दोबारा देनी होगी।

हमने आपको अच्छी तरह समझाने के लिए नीचे एक और सारणी बनाई है तथा उसमें अलग-अलग प्राप्तांक का उदाहरण देकर समझाया है-

Theory Paper Marks
(ब्रैकेट में प्राप्तांक का Weightage)
Practical/Vova Marks
(ब्रैकेट में प्राप्तांक का Weightage)
Total MarksTotal Weightage ScoreResult
40 (24)60 (24)10048Fail
50 (30)50 (20)10050 Pass
40 (24)70 (28)10252Pass
55 (33)45 (18)10051Pass
32 (19.2)80 (32)11251.2Fail
60 (36)40 (16)10052Pass
अगर कोई विद्यार्थी Theory Paper में 60 अंक प्राप्त करता है तथा Practical/Vova में 40 अंक, तो वह 52% अंक से पास होता है।

ओ लेवल विद्यार्थियों को परिणाम संप्रेषित करते समय अंकों का ग्रेड में अनुवाद किया जाता है। ग्रेड की गणना में कोई राउंडिंग नहीं होती है। ग्रेडेशन की संरचना आप नीचे देख सकते है:

50% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी उत्तीर्ण माना जाता है। तथा 85% या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाला विद्यार्थी आप ही बनोगे, हमारी यही भगवान जी से प्रार्थना रहेगी।

FAQs on O Level Exam Pattern

प्रश्न 1: क्या ओ लेवल परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
उत्तर: जी नहीं परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

प्रश्न 2: ओ लेवल परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर चाहिए?
उत्तर: आपको थ्योरी पेपर में 46 नंबर तथा प्रैक्टिस प्रैक्टिकल में 57 नंबर प्राप्त करने होंगे। या फिर आप इसका उल्टा भी कर सकते है। लेकिन दोनों पेपर में कम से कम 33 नंबर लेने जरूरी होते है।

प्रश्न 3: ओ लेवल पेपर कितने घंटे का होता है?
उत्तर: ओ लेवल लिखित परीक्षा जो कि ओएमआर शीट पर होती है वह 2 घंटे तथा प्रैक्टिकल परीक्षा 3 घंटे की होती है।

प्रश्न 4: ओ लेवल परीक्षा में 8 ग्रेड प्राप्त करने के लिए कितने नंबर चाहिए?
उत्तर: कुल 85 या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर आपको ‘S’ ग्रेड दिया जाएगा।

प्रश्न 5: मैं Theory परीक्षा में पास हूँ लेकिन Practical परीक्षा में फ़ैल हूँ, क्या मुझे दोनों पेपर दोबारा देंगे होंगे?
उत्तर: हाँ, आगे आप किसी भी एक पेपर में फ़ैल होते हो तो आपको पुरे मॉड्यूल में फ़ैल माना जायेगा और आपको दोनों परीक्षा दोबारा ही देनी होगी।

प्रश्न 6: पेमेंट करने के बाद परीक्षा की तारीख बदल सकते है?
उत्तर: जी नहीं, अगर आपने पेपर को एक बार लॉक कर लिया है तो नहीं बदल सकते।


अगर आप यहां तक पहुंच ही गए हैं तो इसका मतलब यह है कि अब आपको o Level Exam Pattern 2024 संबंधित किसी भी प्रकार का संदेह नहीं है।

अगर आपको लगता है अगर आपका कोई ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर इस आर्टिकल में आपको नहीं मिला है तो आप बेझिझक नीचे दिए गए टिप्पणी डिब्बे में टिप्पणी कीजिए, मैं आपको जरूर रिप्लाई करूंगी।

लेकिन! आप इस आर्टिकल को अपने किसी भी एक ऐसे दोस्त को जरूर शेयर करेंगे जो ओ लेवल कोर्स करने के बारे में सोच रहा है।

मैं ये तो बताना ही भूल गई🤭, हमने आपके लिए एक टेलीग्राम चैनल भी बनाया है जहां पर हम आपको ओ लेवल की लाइव अपडेट देते रहेंगे, तो उसे ज्वाइन करना बिल्कुल मत भूलना वैसे यहां पर टेलीग्राम चैनल का लिंक भी दिया है!👉 https://t.me/olevelstudyy

और हां! याद रखना “अगर करनी है ओ लेवल कोर्स की तैयारी तो ओ लेवल स्टडी डॉट कॉम (olevelstudy.com) है सबसे न्यारी!”😊✌️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top