NIELIT kya hai? | Official Center Locations | Headquarters Address

अगर कोई विद्यार्थी ट्रिपल सी ओ लेवल जैसे कोर्स करता है तो उसके मन में जरूर आता है कि इन कोर्स को करवाने वाली संस्था NIELIT क्या है? और इसके ऑफिशियल सेंटर कहां कहां पर मौजूद हैं। कुछ विद्यार्थी यह भी जानना चाहते हैं कि NIELIT अन्य कौन-कौन से कोर्स करवाती है। आज के इस आर्टिकल में हम इन सभी बातों को ध्यान से समझेंगे।

nielit kya hai,
nielit ke official center name, nielit Headquarter ka address

NIELIT Kya hai

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान अर्थात NIELIT, (पूर्ववर्ती डीओईएसीसी सोसाइटी) इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है। यह सोसायटी, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है। NIELIT की स्थापना सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास और संबंधित गतिविधियों को करने के लिए की गई थी। NIELIT अत्याधुनिक क्षेत्रों में उद्योग उन्मुख गुणवत्ता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विकास के अलावा आईईसीटी के क्षेत्रों में औपचारिक और गैर-औपचारिक दोनों शिक्षा में लगा हुआ है। NIELIT ने आईईसीटी के क्षेत्र में परीक्षा और प्रमाणन के लिए देश का प्रमुख संस्थान बनने के लिए मानक स्थापित करने का प्रयास किया है। यह राष्ट्रीय परीक्षा निकाय में से एक है, जो गैर-औपचारिक क्षेत्र में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए संस्थानों/संगठनों को मान्यता देता है।

NIELIT ke Course

पिछले तीन दशकों में, नाइलिट (NIELIT) ने अपने व्यापक पाठ्यक्रमों के माध्यम से आईटी प्रशिक्षण में बहुत अच्छी विशेषज्ञता हासिल की है। ये सभी कोर्स निम्न प्रकार से हैं-

  • ‘O’ Level –NSQF aligned course at Level 4
  • ‘A’ Level -NSQF aligned course at Level 5
  • ‘B’ Level – NSQF aligned course at Level 7
  • ‘C’ Level – NSQF aligned course at Level 8
  • Digital Literacy Courses
    • ACC (Awareness in Computer Concepts)

NIELIT ke Official Centers ki Locations

वर्तमान में, नाइलिट के अगरतला, आइजोल, अजमेर, अलावलपुर (साक्षर केंद्र), औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, चुचुयिमलंग, चुराचंदपुर, दमन, दिल्ली, डिब्रूगढ़, दीमापुर, गंगटोक, में स्थित सैंतालीस (47) केंद्र हैं। गोरखपुर, गुवाहाटी, हरिद्वार, इंफाल, ईटानगर, जम्मू, जोरहाट, कारगिल, कोहिमा, कोलकाता, कोकराझार, कुरुक्षेत्र, लखनपुर (साक्षर केंद्र), लेह, लखनऊ, लुंगलेई, माजुली, मंडी, पासीघाट, पटना, पाली, रांची, रोपड़, सेनापति, शिलांग, शिमला, सिलचर, श्रीनगर, तेजपुर, तुरा और तेजू जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह लगभग 700+ संस्थानों की उपस्थिति के साथ पूरे भारत में अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

NIELIT Headquarters Address

मुख्यालय नाइलिट भवन, प्लॉट नंबर 3, पीएसपी पॉकेट, सेक्टर 8, द्वारका, नई दिल्ली – 110 077 में स्थित है।


उम्मीद करते हैं NIELIT के बारे में बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई है।
आप इस आर्टिकल को अपने सभी लेवल या फिर NIELIT संबंधित कोर्स करने वाले दोस्तों को भेज सकते हो और अगर आपको किसी प्रकार का प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए मौजूद है।

हम इस वेबसाइट के माध्यम से ओ लेवल का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की मदद करते है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top