NIELIT द्वारा घोषणा कर दी गई है की जनवरी 2023 के बाद होने वाली सभी ओ लेवल परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी। इसलिए हम आपको बताएंगे की O Level ऑनलाईन एग्जाम कैसे देते है? ताकि जब आपका ओ लेवल एग्जाम हो तो आपको विस्तार से पता हो की O Level exam kaise hota hai!
जनवरी 2023 के बाद ओ लेवल एग्जाम भी ऑनलाइन होना शुरू हो चुके है।
जी हाँ, सही सुना आपने!
हमारे टेलीग्राम चैनल (https://t.me/olevelstudyy) पर बहुत से विद्यार्थी हमे मैसेज करके बोल रहे थे की “सर हमे बताइये ये O Level exam online kaise hota hai?”
आपको पता ही होगा की NIELIT ओ लेवल कोर्स की परीक्षा एक वर्ष में केवल दो बार ही करवाता है।
जनवरी 2023 में ओ लेवल कोर्स की जो परीक्षा हुई है वह ऑफलाइन माध्यम से हुई थी। जिसमें विद्यार्थी को OMR शीट के माध्यम से उत्तर अंकित करने थे। परन्तु जुलाई 2023 के बाद ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा।
आप में से बहुत सारे विद्यार्थियों ने सीसीसी कोर्स किया होगा या फिर कोई भी ऑनलाइन एग्जाम दिया होगा, अगर नहीं दिया है तो भी चिंता तो 1% भी नहीं करनी है। क्योंकि हम आपके दिमाग में होने वाले ऑनलाइन परीक्षा के डर या संदेह को ऐसे गायब करेंगे जैसे की धुप आने पर कोहरा अपने आप हवा हो जाता है।
O Level Online exam kaise hota hai?
ओ लेवल का ऑनलाइन भी कुछ हद तक सीसीसी के ऑनलाइन एग्जाम जैसा ही होता है। क्योंकि सीसीसी कोर्स (Course on Computer Concepts) और O Level Course को NIELIT के द्वारा ही करवाया जाता है। अब! जब करवाने वाला एक ही है तो परीक्षा करवाने का तरीका लगभग एक जैसा ही होगा।
आइये अब हम आपको एक कहानी के माध्यम से समझते है की ओ लेवल का ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता है!-
RITU Verma का एग्जाम जुलाई 2023 में है! M1-R5 की परीक्षा दिनांक 8 जुलाई 2023 है। इसी तरह M2-R5 की 9 जुलाई, M3-R5 की 10 जुलाई, M4-R5 की 11 जुलाई 2023 है। (परीक्षा दिनांक आपके एडमिट कार्ड पर अंकित होती है तो आप अपनी ओ लेवल एग्जाम डेट उसी में देखें।)
1 दिन में परीक्षा 2 बार करवाई जाती है अर्थात प्रथम पारी 9:30AM से शुरू होकर 12:30PM पर खत्म होती है। तथा द्वितीय पारी दोपहर 2:00PM से शुरू होकर श्याम 5:00PM तक की होती है। (कभी-कभी परीक्षा 1-2 दिन देरी से भी करवाई जा सकती है जब परीक्षा केंद्र पर नेटवर्क या अन्य टेक्निकल समस्या हो तो)
RITU Verma परीक्षा के दिन 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाती है। और अपनी एग्जामिनेशन हॉल को ढूंढ कर थोड़ी राहत की साँस लेती है।
RITU Verma देखती है की एग्जामिनेशन हॉल में बहुत सारे कंप्यूटर रखे हुए होते है जो की कुछ हद तक नीचे दिखाई गई फोटो जैसे ही होते है।
परीक्षा हॉल में बहुत से प्रशिक्षक मौजूद होते है जो विधार्थियों की मदद कर रहे होते है उनके सही स्थान को ढूंढने में और कंप्यूटर में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या को सुलझाने में।
प्रशिक्षक ही आपको एग्जामिनेशन हॉल में आपके रोल न. जैसी जानकारियां कंप्यूटर में भरने में आपकी मदद करेगा। अगर आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी प्रकार कि समस्या जैसे की माउस न काम करना, कंप्यूटर के कीबोर्ड के बटन में कोई समस्या या फिर आपका कंप्यूटर बार-बार रुक रहा है तो भी बिना किसी संकोच के प्रशिक्षक को अपने पास बुलाइये और अपनी समस्या का समाधान करवाइये। अन्यथा परीक्षा अच्छे से नहीं होती तो दोबारा परीक्षा देने के लिए परीक्षा फीस फिर से भरनी होगी जो की 1100 रूपये होती है।
RITU Verma के साथ-साथ सभी मौजूद विद्यार्थियों से परीक्षा केंद्र के निरीक्षक (invigilator) द्वारा रोल नंबर फील करवाएं गए और ओ लेवल एग्जाम कैसे करना है?, इसके बारे में दिशा-निर्देश (instructions) दिए गए। जिनको सभी ने ध्यानपूर्वक समझ लिए।
इसके पश्चात प्रत्येक विद्यार्थी को पासवर्ड बताया गया जो कि सभी का अलग-अलग होता है इसलिए आप अपना पासवर्ड ध्यानपूर्वक सुन लीजिएगा। और इसके बाद रोल नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करवाया गया।
मेरा कंप्यूटर में दिखाई देने वाली स्क्रीन अचानक बंद हो गई, तो मैने बिना समय गवाए प्रशिक्षक को अपने पास बुलाया फिर उन्होंने 2 मिनट में मेरी इस समस्या को हल कर दिया।
अब शुरू होता है मुख्य पड़ाव!
चेतावनी: इस पड़ाव में हो सकता है कि आपका दिमाग काम करना बंद कर दे। (थोड़ा डर पैदा कर रहे है आपका)😜
अभी तक लगभग 30 मिनट गुजर चुके थे और अब हम सभी को एक साथ एग्जाम शुरू करने के लिए बोला गया।
परीक्षा शुरू होते ही मैने अपने दिल और दिमाग को बोला है कि कृपया करके शांति बनाए रखें और मेरी इस ओ लेवल की परीक्षा को देने में मदद करें।
इसके बाद मैने एक लंबी सांस ली और परीक्षा करना शुरू कर दिया।
नीचे दिखाए गए चित्र अनुसार आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इसी प्रकार से प्रश्न दिखाई देंगे जो हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषा में होंगे।
ऊपर दिए गए चित्र को ध्यान से देखिये।
उसमें सबसे ऊपर की तरफ एक इंसान का लोगो है जहां पर आप की फोटो लगी होगी। इसके अलावा एक्जाम नेम, आपका नाम, आपके रोल नंबर और आप किस भाषा में इस एग्जाम को दे रहे है, वह सब यहां पर प्रदर्शित हो रहा होगी।
और इसके नीचे, 1 से लेकर 100 तक काउंटिंग दी गई है जो की आपके o Level Exam के 100 प्रश्न है।
इसमें जो प्रश्न आप वर्तमान में कर रहे होंगे वह पीले रंग का होगा।और जो प्रश्न आप कर चुके हो वह हरे रंग में और जो आपने नहीं किए हैं वह लाल रंग में दिखाई देंगे।
जरूरी सूचना: आपको जो ऊपर हमने फोटो दिखाया है वह सीसीसी परीक्षा का है इसलिए आप ये भी ध्यान रखें की आपकी परीक्षा में भी कुछ हद तक ऐसा ही होगा।
अब आप यह जान लीजिए कि आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे प्रश्न को किस प्रकार से करना है-
- सर्वप्रथम आप ध्यान पूर्वक प्रश्न को पढ़ेंगे, अगर हिंदी का प्रश्न समझ नहीं आ रहा है तो आप अंग्रेजी में लिखे गए प्रश्न को पढ़ेंगे।
- प्रश्न पढ़ने के बाद में जो भी आपका उत्तर हो वह ‘Your Answer‘ में A, B, C, D, के सामने दिए गए गोले को चिन्हित करेंगे। और ‘Conform Answer’ पर क्लिक कर देना।
- अगर गलती से आंसर गलत हो जाये तो आप उस आंसर को ‘Reset Answer‘ से रीसेट भी कर सकते हैं।
- यह परीक्षा 2 घंटे की होती है तो आराम से 2 घंटे तक सभी प्रश्नों का उत्तर दीजिये क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
इसी बीच हो सकता है कि आप बैठे-बैठे ऊबा हुआ महसूस करें, इसलिए आपसे यही निवेदन है कि पेट में थोड़ा सा कम खाना ठूंस कर जाएं।😁
ओ लेवल का प्रैक्टिकल एग्जाम कैसे होता है, उसके बारे में हम आपको अलग से एक पोस्ट बनाकर जरूर बताएंगे।
परीक्षा के बाद में आपको कंप्यूटर स्क्रीन में दाएं तरफ सबसे ऊपर ‘फिनिश एग्जाम’ का ऑप्शन दिखाई दिया, इस पर क्लिक किया और उसके बाद ‘कंफर्म फिनिश’ पर क्लिक कर दिया। बाकि हो समझ में नहीं आया वो मैने अपने प्रशिक्षक से पूछ लिया।
इस प्रकार से ritu verma का ओ लेवल एग्जाम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा बताई गई O Level exam kaise hota hai? जानकारी आपको पसंद आई है। इस जानकारी के माध्यम से जरूर आप अपने परीक्षा केंद्र पर बहुत सारा समय बचा पाएंगे।
तो फिर देर किस बात की जल्दी से इस आर्टिकल को अपने किसी तीन दोस्तों को शेयर करो जो ओ लेवल की तैयारी कर रहे हैं।
अगर किसी भी प्रकार की समस्या है या फिर आपने कोई सवाल हमसे पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए मौजूद है और हां अगर आपको ओ लेवल संबंधित पुराने पेपर ऑनलाइन टेस्ट पेपर चाहिए तो इसी वेबसाइट पर मौजूद हैं बिल्कुल फ्री में!
oLevelStudy.com 💜